कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि डीसीपी जोन 2 श्रद्धा तिवारी ने किया
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
निवसीड-बचपन एवं गोविंदपुरा पुलिस थाना के संयोजन से आज सृजन एवं अभिमन्यु कार्यक्रम का शुभारंभ कैरियर कॉलेज में किया गया।15 दिवसीय इस प्रशिक्षण में बच्चों को मार्शल आर्ट्स एवं विभिन्न परामर्श सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न बाल संरक्षण संबंधित जानकारियां। बच्चों को दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन निहारिका पंसोरिया( बचपन संस्था) के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में बच्चों को 15 दिन तक मार्शल आर्ट, पी टी ,योगा प्रशिक्षण साहित जेंडर समानता, मानसिक स्वास्थ्य, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट, जे जे एक्ट, शिक्षा आदि विषयों पर जानकारी विभिन्न विशषज्ञों द्वारा दी जावेगी। कार्यक्रम में 145 बालक और 180 बालिकाएं मौजूद रही।मुख्य अतिथि के रूप में जोन-2 डीसीपी श्रद्धा तिवारी शामिल हुई जिनके द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया।अतिथि के रूप में पुलिस विभाग से एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित (पुलिस हेड क्वाटर), एडिशनल डीसीपी महावीर मुजाल्दे,एसीपी अंकिता खातरकर,एसीपी रजनीश कश्यप,गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर, सुवेदार ऋतुराज वरिया,महिला ऊर्जा डेस्क से उप निरीक्षक दीपिका गौतम,रामकुंवर धुर्वे,सोनिया पटेल,रश्मि पटेल,मनीष राजोरिया ( कैरियर कॉलेज चैयरमेन),बचपन संस्था की टीम एवं प्राथना मिश्रा संगिनी संस्था से शामिल हुई।