भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो शराब तस्करों को पकड़ा है और उनके पास से 117 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस को कल सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के लोडिंग ऑटो में अवैध शराब रखी है जो आईटीआई गोविंदपुरा की तरफ से मंडीदीप जाएगा सूचना के आधार पर टीम ऑटो की घेराबंदी करने रवाना हुई जहां होशंगाबाद मैन रोड के पास इंतजार करने पर अन्ना नगर गोविंदपुरा की तरफ से लोडिंग ऑटो आता हुआ दिखाई दिया जिसे टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कमल उर्फ कपिल ठाकुर (39) और दूसरे ने आदित्य कनाटे (30) निवासी रायसेन बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 46 हजार रुपए कीमत की 117 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की है।