पुलिस के मना करने पर किया जानलेवा हमला,दो धाराएं
भोपाल थाना अयोध्या नगर क्षेत्र में 22-23 दरमियानी रात क़रीबन 00.30-1.00 बजे के बीच अयोध्या नगर में FRV भ्रमण के दौरान शराब की दुकान का शटर आधा खुला हुआ मिला जिसके बाहर कुछ लोग जो कि दुकान के कर्मचारी आदि थे खुले स्थान पर स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर रखकर शराब पी रहे थे।मौक़े पर FRV स्टाफ द्वारा उन्हें खुले स्थान पर शराब पीने के लिए रोकने का प्रयास किया गया, जिससे शराब पी रहे शराबियों ने गुस्से में आकर पुलिस स्टाफ एवं ड्राइवर पर लाठी डंडे से सर पर जानलेवा हमला कर दिया,जिसमें आरक्षक कल्याण एवं FRV चालक को हाथ एवं सर में गंभीर चोट आयी है,उपरोक्त घटनाक्रम में पुलिस द्वारा आरोपी अमित,अजीत एवं सचिन के विरुद्ध कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर तत्काल 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।बाकी मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।