मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड स्वर्ण जयंती महोत्सव
मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना (1973-2023) के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल
प्रशासन अकादमी भोपाल में स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री कमल पटेल पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। और आज हम स्वर्ण जयंती महोत्सव का कार्यक्रम मना रहे हैं। इन 50 वर्षों में कृषि विपणन बोर्ड ने एक लंबा सफर तय किया है। आपकी जो उपलब्धियां हैं उन पर मैं पहले जो काम कर चुके और जिनके साथ हम मिलकर काम कर रहे हैं उन सभी भाइयों और बहनों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं । बधाई देता हूं । शुभकामनाएं देता हूं । संयोग से हम सब किसान है और किसान भी ऐसे किसान जिन्होंने स्वयं खेती की है मैंने भी स्वयं हल को जोता है। मुझे गर्व है कि कृषि उपज मंडी की व्यवस्था के कारण किसानों को उचित मूल्य दिलाने में हम सफल हुए हैं। आप सब की मेहनत एवं किसानों के प्रयासों से मंडी में जिंसों की आवक में और मंडी की आय में भी अब तक की सर्वाधिक वृद्धि हासिल की है। इसलिए मैं कृषि मंत्री जी को किसानों को और आपकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं । हमने पहली बार किसान बंधुओं को एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से एप डाउनलोड कर अपनी कृषि आदान को घर से ही बेचने की सुविधा प्रदान की है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति रही।