मोदी है तो मुमकिन है- चौधरी दर्शन सिंह
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल/रायसेन – भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के नेतृत्व में संपूर्ण मध्यप्रदेश के किसान समृद्धि केंद्रो पर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्वोधन को सुना गया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने यह कार्यक्रम रायसेन जिले की बरेली तहसील कार्यालय सभागृह में वर्चुअल रूप से, कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
भाजपा किसान मोर्चा चौधरी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी किसानों के सच्चे हितैषी है, ,उनके मन में जाति धर्म से ऊपर उठकर लोक कल्याण की भावना भरी हुई है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास आज देश की प्रगति का मूलमंत्र बन बन चुका है, किसान सम्मान निधि इसका प्रमुख उदाहरण है जिसमे देश के समस्त किसान भाईयों को 6000 रुपए सालाना दिए जाते है, आज भी देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किसान सम्मान निधि की 14 वी किस्त डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के द्वारा देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ की राशि भेजी गई। साथ ही किसान की मूल समस्याओं और छोटी छोटी समस्यों के निदान हेतु और देश के किसान को त्वरित लाभ और समाधान हेतु किसान प्रणाम योजना अंतर्गत देश के किसानों की सेवा हेतु सवा लाख किसान समृद्धि केंद्र को संपूर्ण राष्ट्र के किसानों की सेवा के लिए किसान भाइयों को समर्पित किया। इन किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को उर्वरक कीटनाशक की खरीद करने के साथ-साथ बहुत से ऐसे किसान संबंधित इक्विपमेंट मशीनरी इत्यादि भी किराए पर लेने की सुविधा दी जाएगी। किसान इन केंद्रों पर कृषि से संबंधित परामर्श के साथ मिट्टी की जांच इत्यादि की सुविधा का लाभ भी उठाया जा सकता है। किसानों, किसान उत्पादक संगठन, कृषि फर्मों और बड़े किसानों या खेती के वैज्ञानिक और प्रगतिशील तरीकों का उपयोग करने वाले अन्य किसानों को पर्याप्त और समय पर समाधान की सुविधा प्रदान करना इन समृद्धि केंद्रों का मूल उद्देश्य है। यह केंद्र कृषि विज्ञान केंद्रों और प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय के साथ सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे। किसान को कृषि से संबंधित सभी प्रकार की जरूरतों और सलाह की उपलब्धता किसान समृद्धि केंद्रों पर मिलेगी ।
किसानों की कृषि को अधिक उपजाऊ बनाने हेतु सल्फर कोटेड गोल्ड यूरिया को भी किसानों को समर्पित किया, यूरिया गोल्ड ‘ यानी अब तक जो यूरिया की दो प्रकार थी नैनो यूरिया और नीम कोटेड यूरिया , उसके इतर यह तीसरी यूरिया की प्रकार है जो सल्फर कोटेड यूरिया किसानों को समर्पित करेंगे । सल्फर कोटेड यूरिया खेत में डालने के बाद बहुत धीरे – धीरे खेत में पानी में घुलकर मिट्टी के अंदर जाकर मृदा को उपजाऊ बनाता है, जिससे इसका 80 % तक उपयोग खेत की भूमि कर पाती है । इससे खेत में यूरिया के उपयोग की मात्रा में भी काफी कमी आएगी और उत्पादक क्षमता बढ़ जायेगी।
कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह, पूर्व विधायक रामकिशन जी पटेल, बरेली नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी सहित भाजपा किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।