संवाददाता मुस्तकीम गूगल
जोबट,,से देवों के देव महादेव श्री शिव को कल्याणकारी देवता के रूप में सर्वत्र पूजा जाता है। वहीं श्रावण मास के पवन महीने में शिवलिंग की पूजा-अभिषेक अनेक मनोरथों को पूर्ण करने वाली होती है, इन बातों को लेकर आज जोबट के समीप ग्राम उंडारी के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गया । जहाँ महिलाओं के द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर भगवान भोलेनाथ का पूजन किया गया वही प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आज महिलाएं पार्थिव शिवलिंग रही है ,। वहीं श्रावण माह में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन की महिमा शास्त्रों में लिखी गई है। इसी के साथ राठौर समाज महिला मंडल द्वारा जोबट नगर में सुख शांति समृद्धि के लिए भगवान शिव का पूजन कर उनसे प्रार्थना की इस धार्मिक आयोजन में जोबट नगर सहित आसपास क्षेत्र की महिला शामिल होकर श्रावण माह में उत्साहपूर्वक विशेष शिवपूजन किया गया और इसी मौके पर जनसेवक सुरपाल अजनार ने बताया कि यह आयोजन हिन्दू समाज की महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी किया जाता है, इसी के साथ महिलाओं ने बताया कि श्रावण माह में 11000 पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन किया जा रहा है। इसमें महिलाओं द्वारा उनके सामर्थ के अनुसार ही मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाए जा रहे हैं।