शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन

मोदी है तो मुमकिन है शिवराज जी हैं तो संभव है : दर्शन सिंह

सुखदेव सिंह अरोड़ा भोपाल। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की कृषि उपज मंडी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन किया। जनदर्शन कार्यक्रम में गिरते पानी में जनता जनार्दन एवं माताओं बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। इस अवसर कृषि उपज मंडी में विशाल सभा को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि देश मोदी जी के एवं मध्य प्रदेश शिवराज सिंह के कुशल नेतृत्व में विकास पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। गांव गरीब और किसानों के साथ महिलाओ के हित में नित नयी योजनायें संचालित की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा किसान, महिला युवा समेत सभी वर्गो के विकास उन्मुखी योजनाएं बनाई हैं। किसानों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि के रूप में प्रतिवर्ष ₹6000 की राशि तीन किस्तों में दी जाती है । मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसान कल्याण निधी की राशि 4000 रूपए से बढ़कर 6000 की गई है। अब मध्य प्रदेश का किसान किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण निधी के माध्यम से 12000 सालाना प्राप्त करेगा। प्रदेश में पहले 7 लाख हेक्टेयर भूमि ही सिंचित थी लेकिन अब 45 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो चुकी है । लेकिन मुख्यमंत्री अभी भी रुके नहीं है प्रदेश में सिंचाई का रकबा निरंतर बढ़ता रहा है । इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा शक्कर- पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन किया जा रहा है । यह दिवास्वप्न लगता था लेकिन मोदी है तो मुमकिन है शिवराज जी हैं तो संभव है।

इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 4,434.02 करोड़ रुपए की लागत वाली शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन किया । इससे नरसिंहपुर जिले के 197 गाँव में, छिंदवाड़ा के 95 गाँवों में तथा गाडरवारा के आसपास के 189 गांवों के खेतों में पानी पहुँचेगा। इस अवसर पर लाडली बहनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे मन में संकल्प पैदा हुआ कि बहन क्यों मजबूर हो, बहनों के पास इतना पैसा तो हो कि वह कुछ खरीद सके। बच्चे कहते है मामा-मामा तो बच्चों की माँ मेरी बहन हुई, मेरे मन में विचार आया कि ऐसा कुछ किया जाए कि बहन आर्थिक रूप से सशक्त हो जाए। फिर मैंने सोचा कि 1 हजार बहनों के खाते में डालेंगे, तो उनकी छोटी-मोटी समस्याएं हल हो जाएंगी। मेरी बहनों हर पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने का निर्णय लिया, ताकि हर बहन आर्थिक रूप से सशक्त हो। मैं सवा करोड़ बहनों का सौभाग्यशाली भैया हूँ। 25 जुलाई से मैं उन बहनों के भी फॉर्म भरवा रहा हूँ जो 21 साल की है, साथ ही किसान परिवार की उन बहनों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा, जिनके पास ट्रैक्टर है। बहनों मैं 1 हजार रुपए को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह करूँगा। बहनों आपको मजबूर नहीं मजबूत बनना है।

इस मौके पर वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा कुंवर विजय शाह, राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक जालम सिंह पटेल भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाश मिश्रा स्थानीय जनप्रतिनिधियों कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर ऋजु बाफना,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में माताओं बहनों एवं जनता जनार्दन की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *