भोपाल थाना जहांगीराबाद पुलिस ने एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा है।नाबालिग प्रथम वर्ष का छात्र है उसने नए अंदाज में चोरी की घटना को दिया था अंजाम।खुद के मोबाइल से रोड का पता देकर ऑनलाइन बुक किया आईफोन 12, फिर पार्सल देने आए हुए डिलीवरी बॉय को चकमा देकर स्पोर्ट्स बाइक से हुआ फरार।डिलीवरी बॉय को फोन देने सुनसान स्थान स्लॉटर हाउस के पास बुला कर दिया चोरी की घटना को अंजाम।मोबाइल बेचने की फिराक में था आरोपी उससे पहले पुलिस ने दबोचा।डिलीवरी बॉय हुजैफा हसन ने 13 जुलाई को थाना जहांगीराबाद में शिकायत दर्ज कराई थी की वो ब्लू डॉट कोरियर के डिलीवरी बॉय का काम करता है। कस्टमर का पार्सल (आईफोन मोबाइल) जहांगीराबाद मैं डिलीवरी देने आया था,उसने कस्टमर को फोन लगाया तो एक लड़का बाइक से वहां आया और मोबाइल अपने हाथ ने लेकर पैसे आगे चलके जिंसी चौराहे पर देने का बोलकर मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फरियादी के बयान एवं घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके आधार पर नाबालिग आरोपी निवासी जिंसी जहांगीराबाद को घेराबंदी करके पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कर्जा चुकाने के लिए बनाई थी मोबाइल चोरी की योजना। पुलिस द्वारा आरोपी से मोबाइल जप्त करके कार्रवाई की गई है।