भोपाल थाना हनुमानगंज पुलिस ने एक शातिर चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को पकड़ा है।पुलिस ने चोरी का माल आरोपी और कबाड़ी से किया बरामद।आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों का भी हुआ खुलासा।भोपाल टॉकीज कैंपस में स्थित सुनेत्र क्लीनिक के डॉक्टर राहुल अग्रवाल ने हनुमानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी क्लीनिक की खिड़की का कांच तोड़कर कोई अज्ञात चोर आंखों की जांच करने वाली पांच मशीन,एक टीवी और दो वाल फैन चोरी कर ले गया है।पुलिस द्वारा घटना स्थल और उसके आने जाने वाले मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए,फुटेज के आधार पर आरोपी संदेही युसूफ अली (21) निवासी काजी कैंप को पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपी ने क्लीनिक से चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए तीन चोरी की और वारदातों का खुलासा किया है।आरोपी ने चोरी का माल इब्राहिमगंज नाले के पास स्थित कबाड़ी राहत अली को बेचना बताया।पुलिस ने आरोपी युसूफ से टीवी एवं नकदी रुपए और कबाड़ी राहत अली (64) निवासी इब्राहिमगंज को गिरफ्तार कर उसकी दुकान से चोरी का खरीदा हुआ सामान बरामद किया है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर,कमलेश यादव, मोहम्मद यासीन,प्रवीण सिंह ठाकुर, सुनील तिवारी,कृपाशंकर गौतम,आकाश श्रीवास्तव की रही।