श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा में वार्षिक आमसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा में रविवार को समाज का 45 वां वार्षिक आमसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आमसभा के पूर्व भगवान श्री पशुपतिनाथ जी का पूजन अर्चन किया गया।
श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि आम सभा में सर्वसम्मति से 18 अगस्त से 20 अगस्त के बीच कावड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि समाज आगामी दिनों में संग्रहालय का निर्माण, युवक युवती परिचय सम्मेलन और असंगठित नेपालियों को संगठित करने का व्यापक स्तर पर कार्यक्रम करेगा। आमसभा में समाज के समस्त संस्थापक, पूर्व पदाधिकारी, संरक्षक, आजीवन और नियमित सदस्यगणों ने आमसभा में अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किया। आमसभा के दौरान समाज के वार्षिक लेन देन प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही समाज के प्रगति प्रतिवेदन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन समाज के महामंत्री घनश्याम बेलवासे ने किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
आमसभा के पश्चात नेपाली समाज मंदिर में नेपाली संस्कृति को बनाए रखने के लिए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मे 60 से अधिक कलाकारों ने अपना नृत्य पेश किया।इस दौरान समाज के पूर्व पदाधिकारी वर्तमान प्रबंधक कमेटी, एरिया समिति समिति, कलाकार एवं समाज बंधु उपस्थित थे।