भोपाल।जहांगीराबाद पुलिस ने अमन उर्फ सिराजुद्दीन नाम के शातिर चोर को पकड़ा है।आरोपी से थाना क्षेत्र के दो एवं थाना कोहेफिजा छेत्र की एक चोरी की घटनाओं का किया है खुलासा।आरोपी साफ सफाई के काम के आड़ में चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना जहांगीराबाद पुलिस ने संदेही अमन खान उर्फ सिराजुद्दीन निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में आरोपी ने तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।आरोपी ने जहांगीराबाद छेत्र के मेड फिटनेस हब नाम के जिम से तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप चोरी किया था, दूसरी घटना में आरोपी ने नूर बाग मस्जिद से एक लैपटॉप और एक मोबाइल चोरी किया था और तीसरी घटना में आरोपी ने लालघाटी स्थित मेरी गोल्ड गार्डन वीआईपी रोड से कैनन कंपनी का कैमरा चोरी किया था।आरोपी की निशानदेही पर लगभग पांच लाख रुपए का चोरी का माल किया गया है बरामद।