भोपाल।आरोपियों के कब्जे से 91,700 रुपये एवं 3 ताश की गड्डिया की गई बरामद।आरोपियों अवैध रूप से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खिलाते थे।लेन देन के आधार पर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
थाना क्राइम ब्रांच टीम को कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि कबीटपुरा में नेगी टेंट हाउस के पास,जुहुर नाम का व्यक्ति अपने घर में लोगो को इकट्ठा कर अवैध रूप से रूपये पैसो का हारजीत का दाव लगवाकर जुआ खिलवा रहा है।सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुची जहां मकान की पहले मंजिल पर बने कमरे में करीब 12-15 लोग ताश पत्तो पर रूपये पैसों का हारजीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे थे।टीम ने घेराबन्दी की तो भगदड़ मचने से 3 व्यक्ति मौके फरार हो गए।बाकी बचे 12 आरोपियो पप्पु खान (35),रिजवान खान (35),बाबू शेख (55),मोहम्मद इमरान (56),रईस खान (40),मोहम्मद रईस (50),अंसार मिया (39),सईद लखेरा (55), अरूण अहिरवार (28),रणजीत सिह (33),नफीस खान (34), राशिद अली (32) को पुलिस ने पकड़ा है।भगदड में दो आरोपी अरुण अहिरवार और रईस के दाहिने पैर के पंजो मे चोट आई है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।