भोपाल 3 दिसंबर दिव्यांग दिवस पर गुरु नानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने मानसिक रूप से अविकसित निशक्तजन बालक बालिका छात्रावास के बच्चों संग किर्केट खेला ओर टी-शर्ट भेंट कर खेल के माध्यम से शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने पर विचार व्यक्त किए और उनका उत्साह बढ़ायाा उपाध्यक्ष भगवानदास ढालिया ने दिव्यांग व्यक्ति भी मन से सबल है तो वह सफल है इस हेतू अपने मन को सदा सकारात्मक बनाये इस अवसर पर छात्रावास अधिकारी कर्मचारी सहित अतुल घेंघट, नरेंद्र सिंह सुनील, सुनील नीलकंठ,आदि उपस्थित थे।