भोपाल क्राइम ब्रांच ने फाइनेंस कंपनियों से प्लॉट मकानों पर फर्जी लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को पकड़ा

गिरोह प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों से अलग-अलग प्लॉट/मकानों पर फर्जी तरीके से लोन लेते थे

मास्टरमाइंड और भूमि स्वामी दोनों मिलकर फाइनेंस कंपनी से लोन लेते थे

आरोपी 2018 से लगभग ₹18 का लोन लेकर फरार थे

मुख्य आरोपी के साथ मास्टरमाइंड क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

 

 

दिनांक 28.11.2021 को अमित सिंह कलस्टर मैनेजर शुभम हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने शिकायत दर्ज कराई थी के गीता पत्नी घनश्याम सिंह सिंगरोले एवं घनश्याम सिंह सिंगरोले पुत्र खूबचंद सिंगरोले निवासी ओल्ड सेमरा भोपाल एवं अल्लारखा उमर परसाला एवं रहीमा पत्नी अल्लारखा निवासी पुतलीघर भोपाल द्वारा धोखाधड़ी से शुभम हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से होम लोन लिया गया है। जिसकी इन्होंने बैंक की किस्ट नहीं भरी है और न ही दिए गए हुए पते पर रहते है। उक्त सभी लोग लोन लेकर फरार हो गए हैं। आरोपियों द्वारा ग्राम अरवलिया स्थित भूमि पर अलग-अलग मकान/प्लॉट पर आरोपियों ने मास्टरमाइंड उज्जवल जैन द्वारा और भूमि स्वामी की मिलीभगत से शुभम हाउसिंग फाइनेंस, कैप्री ग्लोबल फाइनेंस कंपनी एमपी नगर और आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस एमपी नगर से फर्जी तरीकों से लोन प्राप्त किया है।गीता सिंगरोले,घनश्याम सिंगरोले,अल्लारखा उमर परसाला, रहीमा अल्लारखा के नाम पर अलग-अलग रजिस्ट्री मकान/प्लॉट पर फोटो लगाकर कंपनियों से करीब 18 लाख रुपए का लोन लेकर फरार थे।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त अपराध अमित कुमार,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल सिंह कुशवाह के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास करा जा रहा था जिसके चलते मुखबिर से सूचना के आधार पर आरोपी घनश्याम सिंह एवं उसका साथी उज्जवल जैन को सुजालपुर से गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया है बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है और अन्य मामलों में भी पूछताछ जारी है।

सराहनीय भूमिका थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार, कलीमुद्दीन, राजेश जामिलिया, जुबेर अहमद, संतोष तनवे,सुरेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र चंदेल,अनुराधा बघेल की भी भूमिका रही।

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *