भोपाल पुलिस,पर्यटन विभाग, एक्शन ऐड एवं संगनी के संयुक्त शक्ति रन रैली का आयोजन हुआ
शक्ति रन में लिया 1000 से अधिक युवाओं ने महिला सुरक्षा का संकल्प
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। नगरीय पुलिस जिला भोपाल, एक्शन एड,संगिनी एवं मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “शक्ति रन रैली” में लगभग 1000 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भोपाल के विभिन्न स्थानों पर वंचित समूह की बालिका सशक्तिकरण के लिए आयोजित सृजन कार्यक्रम के विभिन्न बालिकाओं एवं युवाओं द्वारा आज शक्ति रन में भाग लिया गया।शक्ति रन रैली को सुबह 7 बजे शौर्य स्मारक से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा फ्लैग ऑफ़ किया गया।इस अवसर पर गोस्वामी द्वारा राज्य स्तरीय अभिमन्यु अभियान की शपथ ग्रहण कराई एवं युवाओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति आगे आने एवं सामाजिक बुराइयों को दूर कर इस हेतु प्रतिबद्ध होने के लिए कितने आह्वान किया गया।
इसी के साथ ही महिला थाने से 80 महिला बाइकर्स रैली जो महिला थाने से प्रारंभ होकर अटल पद से होते हुए ग़ौरवी पहुँची एवं ISBT से 75 सेफ़ ऑटो रैली ISBTसे शुरू होकर कमलापति रेलवे स्टेशन से होते हुए गौरवी पहुँची।इन तीनों रैलियों का समापन वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर गौरवी में हुआ।
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट और गौरवी के संयुक्त शक्ति रन कार्यक्रम में हज़ार से अधिक युवाओं एवं 75 ऑटो ने भाग लिया
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट और गौरवी के संयुक्त आयोजित शक्ति रन में हज़ार से अधिक युवाओं ने भाग लिया।इस शक्ति रन में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अलग-अलग सजन कार्यक्रम की सशक्त बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया एवं युवाओं के साथ ही शौर्य स्मारक से गौरवी सेंटर तक मैराथन की। इसी के साथ महिला थाने से 80 महिला बाइकर रैली एवं ISBT से 75 ऑटो ड्राइवर्स ने ऑटो रैली निकाली।
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न ऑटो ड्राइवर्स को समय-समय पर सेफ ऑटो ड्राइवर के रूप में सम्मानित किया गया है।इन ऑटो ड्राइवर्स द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नरेट को सहयोग देते हुए किसी परेशानी में पड़ी एवं अकेली महिला यात्री को मदद पहुँचाने एवं पुलिस को सूचना देने में महती भूमिका का निर्वहन किया। इस शक्ति रन के आयोजन पर इन से ऑटो ड्राइवरों को रैली के समापन स्थल पर सम्मानित किया गया एवं उन्हें महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
सृजन-4 कार्यक्रम की बालिका स्नेहा पंथी ने रैप सॉन्ग के माध्यम से “शक्ति रन” में दिया बालिकाओं को हिम्मत और शक्ति का संदेश