तिलक सिंदूर में संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न

मोदी जी एवं शिवराज जी का कार्यकाल बेमिसाल : चौधरी दर्शन सिंह

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।नर्मदापुरम जिले के इटारसी से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध स्थल तिलक सिंदूर में सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा के पदाधिकारी एवं मोर्चों के पदाधिकारी की बैठक नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महा जनसंपर्क अभियान को लेकर सम्पन्न हुई । जिसमें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कार्य योजना तैयार की । आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां बेमिसाल हैं। जनता तीसरी बार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवम दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को अपार समर्थन के साथ प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। मोदी जी ने हर वर्ग के कल्याण के लिए कई योजना लागू कर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया है । उन्होंने ने नौ साल के कार्यकाल में देश को विश्व पटल पर अग्रणी रखा है । पीएम मोदी ने 2014 के बाद कई जन कल्याणकारी योजना लागू कर हर वर्ग को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कच्चे घरों में रहने वाले व्यक्तियों को पक्के घर बनवाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानो को लाभ पहुंचाया। साथ ही महिलाओं के वरदान साबित होने वाली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना व महिला सशक्तिकरण पर आधारित होने वाले कार्यक्रम के बारे विस्तार से जानकारी दी।

प्रदेश में शिवराज सिंह जी चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है। उन्होंने प्रदेश में कृषि की विकास दर 3% से बढ़कर 18.89 प्रतिशत पहुंचाई है। उन्होंने 7 लाख हेक्टेयर से प्रदेश में 45 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित की है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के रूप प्रतिवर्ष किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार की सम्मान निधि केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने के साथ कल किसान कल्याण महाकुंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में अब चार हजार की जगह 6 हजार राशि किसानों को किसान कल्याण निधि देने का निर्णय किया है । ‘किसान कल्याण महाकुंभ’ में 70 लाख किसानों को ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ के 1400 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित किए। इसके साथ ही कृषक ब्याज माफी योजना” के तहत प्रथम चरण में 8 लाख किसानों का ₹1500 करोड़ का ब्याज माफ किया। “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” के तहत वर्ष 2021-22 में 44.49 लाख आवेदक कृषकों को ₹2933 करोड़ की दावा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण की ।

बैठक में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, नर्मदापुरम विधायक सीताशरण शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, किसान मोर्चा नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत किसान मोर्चा महामंत्री पवन वालिया अमित पटेल सहित समस्त मोर्चा नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष समस्त जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *