भोपाल। रातीबड़ पुलिस ने 2 शातिर चोरों को पकड़ा है,आरोपियों से दो चोरी का हुआ है खुलासा आरोपी सारंगपुर राजगढ़ से मोटरसाइकिल से आकर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।आरोपी शाम को जंगल में रुककर रात में मोटरसाइकिल दूर खड़ी करके पैदल आकर करते थे चोरी।आरोपियों से दो लाख रुपए का चोरी का माल किया गया है बरामद।
थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा ने बताया की राम सुजान कोरव निवासी विशाल नगर फेस 3 नीलबड़ और शिव शंकर तिवारी निवासी पितांबरा होम्स दोनों फरियादी का घर का ताला लगाकर काम के कारण बाहर गए थे।दोनों घरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा नगदी और जेवरात चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने मामला कायम करके अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू करी जिसमें घटनास्थल के आसपास कैमरे खंगाले गए एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी आबिद (30) और किशन मालवीय (26) को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सारंगपुर जिला राजगढ़ से चोरी करने के लिए मोटरसाइकिल से भोपाल आते थे एवं दिन में घूम कर सूने मकानों की रेकी करते थे,शाम होने पर आसपास के जंगल में सो जाते थे फिर आधी रात को रेकी किए हुए मकान पर पैदल आकर चोरी की घटना को दे देते अंजाम।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ माल एवं घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।