भोपाल। बागसेवनिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है।थाना बागसेवनिया क्षेत्र मैं 14 मई की रात्रि 1:00 बजे इंदरजीत अहिरवार एम्स के पास मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने जा रहे थे पैसे कम पड़ जाने के कारण वह एटीएम को ढूंढते हुए ओम नगर से भेल संगम जोरबा होटल के पास पहुंचे जहां पर 2 मोटरसाइकिल पर चार अज्ञात लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और उनके गले की सोने की चेन,अंगूठी,चांदी की अंगूठी एवं कीपैड मोबाइल और 10500 रुपए छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला कायम करके जांच शुरू की जिसमें घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए एवं मुखबीर की सूचना एवं तकनीकी संसाधनों के मदद से चार आरोपियों मोहम्मद समीर (20),नसीब अहमद उर्फ चंदू (19) जितेंद्र ठाकुर (27) और जवाहर लाल वर्मा (35) को पकड़ा गया।पूछताछ में चोरों आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया,पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ माल, 5500 रुपए नगद एवं घटना में इस्तेमाल की हुई मोटरसाइकिल जप्त की है।
सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे और उनकी टीम संजय दुबे,भागीरथ राय,बृजेन्द्र परमार,अशोक सिंह तोमर,पवनेश कुमार,दीपक सिंह,सत्यभान गुर्जर और देवेन्द्र पालोडिया की रही।