सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरियो को क्राइम ब्रांच भोपाल ने बैरागढ़ के गिदवानी पार्क से किया गिरफ्तार
आरोपीयों के पास से सट्टा अंक लिखा एक पेज एंव कुल नगदी 13,440 रु मिले।पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से सट्टा लेते है और इकठ्ठा कर पर्ची व पैसे इमरान भाई निवासी बैरागढ को देते है।लेन देन के आधार पर की जा रही है फरार आरोपी की तलाश।भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली की तीन लोग बैरागढ गिदवानी पार्क में सट्टे की पर्ची लिख कर पैसो से लोगों को सट्टा खिला रहे है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर पहुची तो मौके पर देखा कि बैरागढ गिदवानी पार्क में मकान की आड़ मे बैरागढ गिदवानी पार्क में तीन लोग सट्टे की पर्ची लिख कर पैसो से लोगों को सट्टा खिला रहे है। टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों सुरेश उर्फ अटल कुमार फेरवानी (50) ,टीकमदास चावलानी (65) ,लखन ठाकुर (23) को पकड़ा,आरोपियों के पास से सफेद पेज जिस पर सट्टा अंक लिखे, एंव कुल नगदी 13,440 मिले है।आरोपियों से पूछताछ जारी है।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अनूप उईके और उनकी टीम साबिर खान, रामदयाल गंगवार,श्याम तोमर,राजेन्द्र सिंह,बीरबल,रजक,सैयद महमूद,शिवप्रताप और मनीषा राठौर की रही।