भोपाल। महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बैरागढ पुलिस ने किया गिरप्तार।पंद्रह दिनो से चल रहा था फरार आरोपी समीर खान।आरोपी हुलिया बदलकर पीपल्स अस्पताल मे कर रहा था काम टीम ने दबिश देकर पकडा।भोपाल शहर में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बैरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने दबिश देकर हॉस्पिटल से बलात्कार के आरोपी को पकड़ा है।16 मई को पीडिता ने थाना बैरागढ में शिकायत दर्ज कराई थी की करीबन दो साल से आरोपी समीर खान जो अस्पताल मे सफाई काम का सुपरवायजर था।वही पर सफाई करने वाली पीड़ित महिला की उससे दोस्ती हुई।आरोपी ने पीड़िता को पैसो का लालच देकर खुद का मकान के अलावा,कैम्प नंबर 12 बैरागढ मे किराये का मकान लेकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी की तलाश के लिए एक टीम गठित कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया।टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार बदमाश समीर खान हुलिया बदलकर पीपल्स अस्पताल मे काम कर रहा है।सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी समीर उर्फ सद्दाम (30) निवासी गंजबासौदा विदिशा हाल का पाल शिव नगर फेस 3 अस्सी फीट रोड थाना छोलामंदिर भोपाल को पकड़ा।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी डी.पी.सिह और उनकी टीम एम एल सोलंकी,शेलेन्द्र सिह,मनीष,इमरान, तरूण,अर्जुन और गजराज की रही।