भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 जून बुधवार को “भोपाल गौरव दिवस” उत्साह व धूमधाम से मनाया जायेगा। एक ऐसा दिन जब सभी भोपाल वासी अपनी आजादी का उत्सव मनायेंगे इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाते हुए पहली बार आजादी दिवस की पूर्व संध्या पर 31 मई को निकलेगी “भोपाल गौरव यात्रा”। यह गौरव यात्रा 31 मई बुधवार शाम 6.00 बजे भवानी चौक से प्रारम्भ होगी, जिसमें मोपाल को बसाने वाले राजा भोज, भोपाल की महान रानी कमलापति और देश की आण्डता के सूत्रधार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी नगर भ्रमण पर निकलेंगे। यह यात्रा लखेरापुरा, सरखरकर चौक, सर्राफा चौक सुभाष चौक, लोहा बाजार, जुमेराती जनकपुरी से जुमेराती पोस्ट आफिस पर समापन होगी।इस गौरव यात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र आदिवासी लोक नृत्य,जबलपुर का प्रसिद्ध श्याम बैण्ड मालवा के प्रसिद्ध ढोल, नगाड़े, घोड़े, डी.जे तथा हजारों युवा साथीगण हाथों में तिरंगा लिए शामिल होंगे।यह जानकारी पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने देते हुए भोपाल वासियों से अधिक से अधिक संख्या में भोपाल गौरव दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।