भोपाल। वरिष्ठता बहाली मंच मध्यप्रदेश द्वारा 10 मई को आंबेडकर पार्क तुलसी नगर भोपाल में मांग पुरी न होने पर भूख हड़ताल पर बैठा हैं कल तीसरे दिन 11 मई को काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन होगा
भोपाल में दिनांक 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग में शामिल नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल शिक्षकों की 1-7-2018 के पुर्व की सेवा अवधि शून्य हो चुकी वरिष्ठता की एकसुत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग को लेकर सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मांग पुरी होने तक जारी। धरने में आज दिनांक 10 मई 2023 को अंबेडकर पार्क टीटी नगर भोपाल में जारी धरना प्रदर्शन में 5 शिक्षक रतलाम से सुधा शर्मा, गायत्री मकवाना,परसराम कापड़िया,अंबाराम जाधव, विदिशा से गणेशराम मोदी, बैतूल से रीता बेलकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।छिंदवाड़ा से महेश भादे,जनार्दन खवसे,अरुणदत्त मिश्रा,राजगढ़ से प्रमोद सिंह पंवार, रामचरण वर्मा, रामचंद्र दांगी, गौरीलाल यादव, सुनील सोनी,दिनेश धनगर, शाजापुर से नरेंद्र सिंह राजपूत,कपिल जैन, सिहोर से जगदीश पुष्पकार भोपाल से सुनील श्रीवास्तव,डॉ. रीना गुप्ता ,किरण जैन,भारती तिवारी मौजूद है।