पंचवटी मार्ग के निर्माण कार्य का विधायक रामेश्वर शर्मा ने भूमिपूजन किया, जल्द बनकर तैयार होगा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने 3 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचवटी मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, हुजूर विधानसभा में रूके हुए कामों को अचार-सहिंता लगने से पहले पूर्ण करने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए विधायक रामेश्वर शर्मा रोजाना करोड़ों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर रहे हैं। हफ्ते के सातों दिन विधायक शर्मा अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के निरीक्षण और दौरों में संलग्न रहते हैं। दरअसल आचार संहिता लगने के बाद क्षेत्र में काम शिथिल पड़ जाते हैं, जिसको देखते हुए विधायक शर्मा क्षेत्र के बाकी बचे काम को पूरा कराने के प्रयासों में तेजी से लगे हैं। पंचवटी की बहुप्रतीक्षित मुख्य सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन रविवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने पंचवटी के लगभग हज़ार रहवासियों की उपस्थिति में किया । लगभग 3 करोड़ की लागत से सिंगार चोली फ्लाईओवर से पंचवटी होते हुए दाता कॉलोनी मार्ग तक बनने वाली यह सड़क जिसकी चौड़ाई 9 मीटर रहेगी । पूर्ण सीसी बनने वाली इस सड़क निर्माण से पंचवटी रहवासियों को धूल मिट्टी एवं आवागमन में राहत मिलेगी । भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा का सिंधी सेंट्रल पंचायत एयरपोर्ट रोड के अध्यक्ष महेश बजाज, सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव विनोद राजानी, क्षेत्रीय पार्षद आरती यादव, जिला महामंत्री जगदीश यादव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सौरभ गंगारमानी, पृथ्वीराज त्रिवेदी, चंदू भैया, बूथ अध्यक्ष कपिल सचदेवा, विकास आसवानी, गणेश विश्वकर्मा, अतुल वर्मा, विजय साहू, बालकृष्ण यादव, दिनेश तांतेड़, श्याम विजयवर्गीय सहित अनेक नागरिको द्वारा पुष्प माला से स्वागत अभिवादन किया।
आज देश में लड़ाई सड़क की नहीं है, लड़ाई है राष्ट्र और धर्म की रक्षा की
सभा को संबोधित करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कश्मीर में 370 हटाने के लिए, राम मंदिर निर्माण के लिए और देश ही नहीं पूरी दुनिया में भारत का डंका बजे इसके लिए सबको नरेंद्र मोदी जी का साथ देना पड़ेगा। आज हमारे लिए लड़ाई सड़क की नहीं है, सड़क बहुत छोटा विषय है, सड़क 24 घंटे में भी बन सकती है लेकिन आज सबसे बड़ी चुनौती है राष्ट्र और धर्म की रक्षा की, हमें अपने बच्चों को बताना होगा कि वे डॉक्टर इंजीनियर राजनेता कुछ बनें लेकिन उनको हिंदुस्तान सुरक्षित रखना है।
कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी देश का सच
उन्होंने कहा कि अब समय है जाग्रत होने का और एक होकर राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए प्रयास करने का।हमें अपने स्वाभिमान की रक्षा खुद करनी होगी, इसके लिए और कोई आगे आए ऐसी अपेक्षा करना व्यर्थ है। विधायक शर्मा ने आगे कहा कि आजादी के बाद भी आज देश में बेटियां सुरक्षित नहीं है, कश्मीर फाइल्स और केरला स्टोरी सच बयान कर रही हैं, अनेकों शक्तियां हमारी बहन बेटियों पर गलत नज़र गड़ाएं है, हमारी लड़ाई उनसे है।