भोपाल। सिटी अस्पताल ने लगाये आयुष्मान कार्ड के लाखों रुपए के फर्जी बिल।सिटी अस्पताल ने 6 मरीजों के फर्जी तरीके से 2,40,400/- रुपये का बिल भुगतान के लिए लगाए।सिटी अस्पताल द्वारा बिना ईलाज के कराया जा रहा था पैसा स्वीकृत।आयुष्मान भारत निरामयम् म.प्र. ने एमपी नगर थाने में एक शिकायत आवेदन संचालक सिटी हास्पिटल के विरुद्ध दिया था कि टी.पी.ए.( थर्ड पार्टी एडमिनिस्टेटर) के अधिकारियों ने 25 जनवरी को जोन 2 स्थित सिटी हॉस्पिटल में निरीक्षण किया था जिसमें पाया गया था कि 18 मरीज आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज करवा रहे हैं और अस्पताल द्वारा 24 मरीजों का आयुष्मान योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन पोर्टल पर बिल भुगतान के लिए लगाया गया है।निरीक्षण में 6 मरीजों के फर्जी बिल 2,40,400/- रुपये के पाये गये। पुलिस ने जांच के बाद सिटी अस्पताल संचालक पर धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।