आरोपी शराब की दुकान पर शराब पी रहे वाहन मालिक की मोटरसाइकिल की चाबी उठाकर करते थे चोरी
भोपाल।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ती सोमवंशी एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध शेलेन्द्र सिंह चौहान व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके एवं उनकी टीम को एक वाहन चोर,दलाल एवं खरीदार की शातिर गेंग को पकड़ने में सफलता मिली है। थाना क्राइम ब्रांच द्वारा चोरी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में कल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक 22,23 साल का लड़का जिसकी एक आंख खराब है वह हबीबगंज नाके के पास खड़ा है और एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 38 एमजे 8807 है,जिसे वह सस्ते दामों में बेचने की फिराक में है।सूचना के आधार पर टीम बागसेवनिया से हबीबगंज नाके पहुंची,जहां मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर लड़के को घेराबंदी करके पकड़ा गया।नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल गौर निवासी बाग मुगलिया बस स्टॉप के पास थाना बागसेवनिया बताया।आरोपी के पास से मिली मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की गई जिसे उसने चोरी का होना बताया। पूछताछ में आरोपी ने थाना बागसेवनिया से दो वाहन,थाना मिसरोद,थाना रातीबड़,थाना शाहजहानाबाद, थाना हनुमानगंज,थाना एमपी नगर से एक-एक मोटरसाइकिल चोरी करना बताया।आरोपी ने बताया कि वो वाहन चोरी करके जितेंद्र कुर्मी निवासी बिसराई जिला विदिशा के पास गिरवी रख कर पैसे ले लेता था और कुछ वाहनों को जीवन कुर्मी निवासी खुरई जिला सागर के पास सस्ते दामों में बेच देता था।चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले जितेंद्र कुर्मी एवं जीवन कुर्मी के पास से एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है।पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी शराब की दुकानों से गाड़ी चुरा के गांव में जाकर सस्ते दामों में बेच देता था,आरोपियों से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है और कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना है।