नरेला में अनवरत जारी रहेगा विकास चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग
वार्ड 38 में करोंडों की लागत से होंगे विकास कार्य
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 38 के विभिन्न क्षेत्रों में आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि 2008 से पहले नरेला विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। जिससे यह पिछड़ी विधानसभा के रूप में जानी जाती थी। वहीं वर्तमान में हर घर नर्मदा जल, पक्की सड़कों का जाल, खुद का आदर्श ड्रेनेज सिस्टम, स्कूल, कॉलेज, फ्लाईओवर के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की सौगात रहवासियों को मिली है। जिससे अब नरेला आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो रही है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के गणमान्य जन, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।
वार्ड 38 में करोंडों की लागत से होंगे विकास कार्य
मंत्री सारंग ने अपने संबोधन में कहा कि नरेला विधानसभा में करोड़ों की लागत से विकास कार्य किये जा रहे हैं। वार्ड 38 में सीसी सड़क एवं नालियों के निर्माण से रहवासियों को सुविधा के साथ ही क्षेत्र में विकास का विस्तार होगा। उन्होंने बताया कि सुभाष कॉलोनी, पुरूषोत्तम नगर, राजीव नगर, सेमरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण का निर्माण कराया जायेगा।
विकास की सौगात के लिये रहवासियों ने जताया आभार
शारदा मंदिर पुरूषोत्तम नगर पर आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री सारंग का रहवासियों ने जोरदार स्वागत किया। यहां विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंचों के माध्यम रहवासियों द्वारा मंत्री सारंग पर पुष्पवर्षा की गई। मंत्री सारंग के आगमन पर नागरिकों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान ढोल-ताशों के साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई।