गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया 138 पुलिस आवास गृह का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत पुलिस कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास

32.46 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित परिसर में हैं आधुनिक सुविधाएं

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत 138 बहुमंजिला गृह आवास का लोकार्पण गुरुवार को प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य व विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया। पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए तैयार किए गए इन सर्वसुविधा युक्त आवासों का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आवासों में उपलब्ध व्यवस्थाएं देखीं। डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में भदभदा रोड स्थित पुलिस रेडियो कॉलोनी में इन आवासों को मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा निर्मित किया गया है। लोकार्पण अवसर पर डीजी एवं मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश मकवाणा और एडीजी एवं मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के प्रबंध संचालक उपेंद्र जैन, पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह मिलेंगी सुविधाएं 

मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तृतीय चरण में 32.46 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस जी प्लस फाइव बहुमंजिला आवासीय परिसर में विभिन्न सुविधाएं हैं। यहां सी.सी. रोड, 8 लिफ्ट, 1,25000 लीटर सम्वेल, पम्प हाउस, पेवर ब्लॉक, फायर फाइटिंग सिस्टम, लैंड स्केपिंग, 125 केवीए जनरेटर सुविधा, बाह्य विद्युतीकरण, स्ट्रीट लाइट, वाहनों हेतु पार्किंग, जल प्रदाय हेतु नगर निगम कनेक्शन आदि सुविधाएं हैं।

25000 आवासों का होगा निर्माण 

शासन द्वारा मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत 25000 आवास गृह 5 वर्षों में बनाए जाएंगे। इसके लिए 5726.25 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। स्वीकृत योजना के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के 11500 आवास गृहों का निर्माण प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रारंभ कराया गया था, जिसमें से 8590 आवास गृह पूर्ण किए जा चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *