संविधान दिवस पर संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया संविधान को पवित्र ग्रंथ मानकर उस पर चले लोग – डा.मोहनलाल पाटील

भोपाल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आम्बेडकर) व्दारा तुलसीनगर, भोपाल में आज संविधान दिवस 26 नवम्बर 2022 पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील के प्रमुख उपस्थित में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संविधान की प्रस्तावना पढ कर, संविधान की रक्षा करेंने का संकल्प लिया गया

डा बाबासहाब आम्बेडकर जी ने 2 वर्ष 11 महिने और 18 दिन में संविधान बनाकर आज ही दिन 26 नवम्बर 1949 को देश को सौपा था जो 26 जनवरी 1950 से लागु हुआ था। मध्यप्रदेश के प्रभारी दलित बन्सोड की अध्यक्षता में संपन्न हुये कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालकिसन गुप्ता, प्रदेश महासचिव प्रकाश सोनवने, गौतम मोरे, महेन्द्र मडामे, कुवरलाल रामटेके, प्रकाश रणवीर, धनराज शेन्डे, गंगाधर गजभिए, एवं नरेश मेश्राम, मनोज मोरे, पुथ्वीराज रायपुरे, गौतम पाटील, सागर मोरे, दादाराव चक्रनारायण, अमजद सिध्दिकी, मनोहर तागडे, मिलन बागडे, रत्नाकर मेंढे, बाबा मुंजेवार, जे डी राऊत, संदिप मानकर, किशोर कुंभारे, कैलाश वैध, रवि तायडे, राहुल लोनारे, अरुण पुसे, उमेश नारनवरे , मधुकर पाटील, अशोक वासनिक, भास्कर प्रधान, प्रतिभा गजभिये, निकोसे, पुर्णिमा मोरे, जयेश जाधव, अरुण गढवे, प्रकाश बागडे, रोहन पाटील, प्रियंका कापसे, मैत्री कापसे, माया मेश्राम आदि उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये दलित बन्सोड जी ने देश के नागरिंकों से अपिल की है कि अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त करने संविधान को अपने घर जगह देनी होगी। मुख्य अतिथी मोहनलाल पाटील ने संविधान दिवस का महत्व समझाते हुये कहा कि समता, स्वतंत्रता, बंधृत्व व न्याय पर आधारित भारतीय समाज बनाये जाने के लिए संविधान को पवित्र ग्रंथ मानकर उसपर चलना होंगा लोगों को । बालकिसन गुप्ता ने कहा संविधान में प्राप्त अधिकारों से लोगों को न्याय की उम्मीद बनी रहती है। संविधान अच्छा नही होता तो देश अराजकता फैल गई होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *