इंदौर के सिख समाज ने किया प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी में शामिल होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक रहे नरेंद्र सलूजा को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर नरेन्द्र सलूजा के साथ इंदौर के सिख समाज ने प्रदेश अध्यक्ष शर्मा से भेंट करके उनका अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि सलूजा को शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भाजपा में शामिल किया था।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए सलूजा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक रहे नरेंद्र सलूजा को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार सुबह आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया। उन्होंने सलूजा को पार्टी का अंगवस्त्र ओढ़ाया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वन मंत्री विजय शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर उपस्थित रहे।
सिखों के नरसंहार के आरोपी के साथ काम नहीं कर सकताः सलूजा
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा करते हुए नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस में काम करते हुए मुझे लगातार यह बात कचोट रही थी कि मैं एक ऐसे व्यक्ति के साथ काम कर रहा हूं जो 1984 में हुए सिखों के नरसंहार के आरोपी हैं। इंदौर के खालसा कॉलेज में हुई घटना के बाद से मुझे लगने लगा था कि मैं ऐसे व्यक्ति और ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकता हूं। इसीलिए मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा हूं।
सिख समाज ने किया प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद नरेंद्र सलूजा ने शुक्रवार शाम को इंदौर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से भेंटकर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर काम करने की इच्छा जताई। सलूजा के साथ आए सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा का अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सलूजा का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो देश और समाज के हित के लिए लगातार काम करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि सलूजा के पार्टी में शामिल होने से इन प्रयासों को और ताकत मिलेगी।