एमपी में 12 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर उत्साह से पहुँचे 24 लाख विद्यार्थी

पहले दिन हुई भाषा और विज्ञान की परीक्षा

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।

5वीं, 8वीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर के कोई 12 हजार से अधिक परीक्षा केन्‍द्रों पर कक्षा 5 की भाषा विषय ओर कक्षा 8 के विज्ञान विषयों की परीक्षा सफलता पूर्वक सम्‍पन्‍न हुई। संपूण प्रदेश में कहीं से भी किसी प्रकार के अप्रिय प्रसंग की कोई भी रिर्पोट नही है। उल्‍लेखनीय है कि, इस वर्ष से शासकीय शालाओं के साथ ही निजी स्‍कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी बोर्ड पैटर्न परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। विगत वर्ष राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के द्वारा मात्र शासकीय विद्यालयों के कक्षा 5 और 8 के विद्यार्थियों हेतु बोर्ड पैटर्न परीक्षा का आयोजन किया था।

इस वर्ष 1 लाख 13 हजार 4 सौ 22 शासकीय, निजी शालाओं और मदरसों के लगभग 24 लाख 73 हजार बच्‍चे, इन परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं। जिनमें से 427 निजी स्‍कूलों के 18 हजार 3 सौ 20 बच्‍चों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार पृथक से भाषा विषय के प्रश्‍न पत्र तैयार किए गए हैं।

परीक्षा के पहले दिन सहभागी विद्यार्थी अपने अपने स्‍कूलों में एकत्रित होकर अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ निर्धारित परीक्षा केन्‍द्रो तक पहॅुचे। इस दौरान बच्‍चों में परीक्षा को लेकर दिखाई दे रहा उत्‍साह परीक्षा के पश्‍चात और अधिक बडा हुआ नजर आया। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों में से अनेकों ने खुशी खुशी कहा कि आज का पेपर बहुत सरल था और हमें इस परीक्षा से एक नया आत्‍मविश्‍वास प्राप्‍त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *