प्रभावित गाँव और जिले की चिंता की जाएगी – मुख्यमंत्री चौहन
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओला-वृष्टि और असमय वर्षा से फसलों को नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी को फसलों में हुए नुकसान की जानकारी दी गई है। किसान भाई-बहनों के सामने संकट और परेशानी है, लेकिन वे चिंता न करें और अपने आप को अकेला नहीं समझें। राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ है। मेरा वादा है कि इस संकट से हर प्रभावित को उबार लेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने ओला प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण पर जाने से पहले श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से किसानों को यह संदेश दिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ओला प्रभावित जिलों की स्थिति देखने के बाद मैं किसानों से बात करूंगा। फसलों को हुई क्षति का आकलन होगा और नुकसान की भरपाई की जाएगी। किसानों को राहत राशि के साथ फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। हर प्रभावित गाँव और जिले की चिंता की जाएगी।