कर्मश्री कवि-सम्मेलन की तैयारियां तेज, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग सहित रामेश्वर शर्मा, मालती राय, किशन सूर्यवंशी व सुमित पचौरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। गुड़ी पड़वा और चैतीचांद की तारीख करीब आते ही देशभर में नववर्ष की धूम दिखने लगती है। हिन्दू संगठनों द्वारा हिन्दू नववर्ष को लेकर तरह तरह की तैयारियां शुरू हो जाती है। भोपाल में भी कर्मश्री संस्था द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर प्रतिवर्ष अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कराया जाता है। इस आयोजन में देश के प्रख्यात और नामी कवियों को आमंत्रित कर कवि सम्मेलन की उल्लास के साथ नववर्ष मनाया जाता है जिसमें भोपाल सहित प्रदेशभर से आए हजारों लोग शामिल होते हैं। इस बार गुड़ी पड़वा 22 मार्च को है जिसे देखते हुए कर्मश्री कवि-सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में विधायक रामेश्वर शर्मा ने महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, भोपाल विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष लीली अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया व कार्यकर्ताओं को आयोजन संबंधी दिशा निर्देश दिए। 22 मार्च को आयोजित होने वाला यह कवि सम्मेलन भोपाल के माता मंदिर स्थित अटल पथ पर रात्रि 08 बजे प्रारंभ होगा।

हिन्दू नववर्ष पर हर घर पर भगवा झंडा फहराएं – विधायक रामेश्वर शर्मा

कर्मश्री आयोजन को लेकर लगातार बैठकें और प्रचार जारी है। शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने आयोजन समिति की बैठक कर प्रबंध संबंधी निर्देश देते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विधायक शर्मा ने कहा कि हिन्दू नववर्ष हमारी धार्मिक आस्था के साथ भारतीय अस्मिता और गौरव का उल्लास पर्व है। यह खाली नहीं जाना चाहिए। हर हिन्दू को अपने स्तर पर इस पर्व को बढ़-चढ़कर मनाना चाहिए। जिस तरह उगता सूर्य अपनी लालिमा की भगवा चादर से पूरे विश्व को ढक देता है उसी तरह नववर्ष के आगमन पर सभी को अपने घरों में भगवा ध्वज लगाकर वर्षारंभ का पर्व मनाना चाहिए।

होर्डिंग बैनरों से सजा भोपाल

हर वर्ष हिन्दू नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाला कवि-सम्मेलन अब कर्मश्री की पहचान बन गया है। भोपाल सहित प्रदेशभर के नागरिकों को कर्म श्री के कवि-सम्मेलन का सालभर इंतजार रहता है। हर साल इस आयोजन का प्रचार-प्रसार भी बड़े स्तर पर किया जाता है। इस बार भी भोपाल के सभी चौक-चौराहों पर कवि-सम्मेलन के आयोजन संबंधी बैनरों और पोस्टरों से शहर सज गया है। जिसके चलते नागरिकों में कवि-सम्मेलन को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रोशनपुरा पर आतिशबाजी कर मनेगा पर्व

कर्मश्री संस्था द्वारा कवि-सम्मेलन के साथ हर वर्ष भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर नववर्ष की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में भव्य आतिशबाजी का आयोजन कर नववर्ष का पर्व मनाया जाता है। इस आतिशबाजी में भोपाल के हजारों लोगों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रतिष्ठित लोग शामिल होकर हर्ष और उल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत करते हैं। यह आतिशबाजी कवि-सम्मेलन के पूर्व हिन्दू नववर्ष के उत्साह के आगाज के रूप में मनाई जाती है।

22 मार्च को अटल पथ पर होगा आयोजन

गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला यह आयोजन 22 मार्च को रात 08 बजे प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम भोपाल के माता मंदिर स्थित प्लैटिनम प्लाजा के पास अटल पथ पर आयोजित होगा। जहाँ शहर के हजारों लोग शामिल होकर कविताओं का रसास्वादन करेंगे।

ये भी रहे उपस्थित रहे

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य जगदीश यादव, जोन अध्यक्ष एवं पार्षद बृजला सचान, जोन अध्यक्ष आरती राजू अनेजा, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष राम बंसल, राकेश भदौरिया, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, पूर्व पार्षद भूपेन्द्र माली, सुभाष रायकवार, मुकेश दहाड़े सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *