भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा। भोपाल यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है कि नशे में कोई ड्रायवर बस न चलाये। यातायात पुलिस ने हलालपुर,आईएसबीटी और नादरा बस स्टैण्ड पर ब्रीथ एनलाईजर के माध्यम से सरप्राईज चैकिंग कर 124 बस वाहनों को चैक किया गया।साथ ही बस ड्राइवर को समझाइश दी गई के किसी भी तरह का नशा करके बस ना चलाएं। यातायात पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है के यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।