आरोपी ने राहगीर को धमका कर लूटा था मोबाइल राहगीर के हौसले और सूझबूझ से आरोपी को पकड़ा गया
भोपाल।थाना हनुमानगंज क्षेत्र के चैतन्य मार्केट बस स्टैंड पर विदिशा निवासी मोनू साहू अपना मोबाइल सुधरवाने के लिए आया था। मोबाइल सुधरवाकर रात 7:40 पर वापस जाने के लिए धर्म कांटा चौराहे पर आपे ऑटो का इंतजार कर रहा था तभी एक लड़का उसके पास आया और डरा धमका कर उसके जेब में रखा मोबाइल निकाल कर भागने लगा। मोनू साहू ने आरोपी का पीछा करा और फूटा मकबरा के पास लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शिवम और शुभम पिता बबलू निवासी बागमुगलिया भोपाल बताया,आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया और मामले की शिकायत हनुमानगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें पता चला आरोपी शिवम उर्फ शुभम नामची बदमाश है और विभिन्न थानों में पहले से उस पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं।आरोपी को न्यायालय पेश करके जेल भेज दिया गया है।