चेती चांद पर जतिन उदासी मुंबई द्वारा एक शाम सिंधियत के नाम 18 मार्च को स्वागत गार्डन लालघाटी में
चेट्रीचण्ड पर अंतरराष्ट्रीय युवा सिंधी गायक जतिन उदासी भोपाल में 18 मार्च को मचाएंगे धूम
भोपाल में पहली बार लेजर शो द्वारा भगवान झूलेलाल ,हेमू कालाणी और महाकाल लोक के दर्शन
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा।
सिंधी समाज के इष्ठदेव भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार, 18 मार्च को शाम 7 बजे से,स्वागत गार्डन ,हलालपुर बस स्टैंड लालघाटी में बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा, भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव पर सिंधी समाज के अंतरराष्ट्रीय युवा गायक जतिन उदासी मुंबई एवं उनकी टीम द्वारा एक शाम सिंधियत के नाम कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी जायेगी, साथ ही भोपाल में पहली बार लेजर शो के माध्यम से भगवान श्री झूलेलाल,अमर शहीद हेमू कालाणी एवं महाकाल लोक के दर्शन के साथ बीम शो का आयोजन किया जाएगा, इस अवसर पर हेमू कालाणी जी के जन्मशतबादी वर्ष पर हेमू कालाणी की शहादत पर 30मिनट का नाटक का मंचन ,21 बच्चे हेमू कालानी की वेश भूषा में एवं 21बच्चे भगवान झूलेलाल जी की वेशभूषा में एवं बहराणा साहिब की पूजा अर्चना के साथ फूड स्टॉल एवं आतिशबाजी कर सिंधी समाज के श्रद्धेय संतो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान झूलेलाल जी की महाआरती से कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी , कार्यक्रम संयोजक राकेश कुकरेजा ने समस्त सिंधी समाज से भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होने का निवेदन करते हुए बताया कार्यक्रम में सिंधी बैंड के साथ अनेकों नवाचार के साथ भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा,
आयोजक सिंधु सेना एवं समस्त सिंधी समाज