भोपाल। होली और शबेबरात पर्व को मद्देनजर रखते हुए इतवार को थाना जहांगीराबाद द्वारा पुलिस बल ने पैदल मार्च किया। पैदल मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया,साथ ही लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की गई।इस अवसर पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च छबन चौराहा,जहांगीराबाद बाजार,स्टॉल तिराहा,कला शाह का हाता,बरखेड़ी फाटक और अन्य जगह किया गया। पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने सभी से होली और शबेबरात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारा के बीच मनाने की अपील की, वहीं इसके जरिए पुलिस ने संदेश देने की कोशिश की के अगर किसी ने भी पर्व में खलल डाला तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर थाना जहांगीराबाद के अधिकारी और जवान शामिल रहे।