चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने की बड़ी घोषणा
5 करोड़ से ज्यादा की लागत से होगा छोला स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार
श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर को मिनी कॉरिडोर की तरह बनाया जायेगा
मंत्री सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 76 में पहुंची विकास यात्रा
भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा नरेला विधानसभा अंतर्गत छोला दशहरा मैदान स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर का करोड़ों की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा। श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर को मिनी कॉरिडोर की तरह बनाया जायेगा| इसके साथ ही मन्दिर परिसर के समीप मार्केट को भी सुव्यवस्थित किया जायेगा। यह घोषणा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वार्ड 76 में विकास यात्रा के दौरान की। उन्होंने कहा कि श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कर राजधानी भोपाल के सबसे भव्य मंदिर के रूप में विकसित किया जाएगा।
भोपाल वासियों की आस्था का केंद्र है श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर
मंत्री सारंग ने कहा कि छोला दशहरा मैदान के पास श्री खेड़ापति हनुमान जी महाराज का यह प्रसिद्ध मंदिर कि ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में प्रतिष्ठित हनुमान जी महाराज की मूर्ति मानव निर्मित नहीं है, बल्कि जनकल्याण के लिए श्री हनुमान जी महाराज ने स्वयं इस स्थान का चयन किया और मूर्ति प्रगट हुई। समय के साथ साथ मंदिर के स्वरूप में परिवर्तन होता रहा और आज यह मंदिर भव्य स्वरूप में है। करोड़ों की लागत से मंदिर का जीर्णोद्धार कर उसे और भव्य बनाया जायेगा| एक तरह से मिनी कॉरिडोर की तरह बनाया जायेगा| भोपाल की पवित्र धरोहर को संवारने के लिये कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मन्दिर का जीर्णोद्धार हो जाने से मन्दिर की शोभा में वृद्धि के साथ ही क्षेत्र में टूरिस्ट स्पॉट का भी विकास होगा। वहीं रोजगार की दृष्टि से मन्दिर के समीप मार्केट को भी व्यवस्थित रूप से विकसित किया जायेगा।
अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास की मुख्य धारा
मंत्री सारंग ने वार्ड 76 में विकास यात्रा के दौरान वार्ड में करोड़ों की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ पत्र का वितरण भी किया। मंत्री सारंग ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सभी को समान रुप से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के अनवरत कार्यक्रम चलाए जा रहे है।
नरेला विधानसभा में अविरल बहती रहेगी विकास की गंगा
मंत्री सारंग ने विकास यात्रा के दौरान सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2008 के पहले नरेला विधानसभा में पेयजल का संकट था। रहवासियों को पीने के पानी के लिये टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता था। वर्तमान में हर घर नर्मदा जल पहुंचने से क्षेत्र का पेयजल संकट दूर हो गया है। उन्होंने कहा कि हर घर नर्मदा जल, करोंडों की लागत से ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, पक्की सड़कों का जाल, शासकीय स्कूल, शासकीय कॉलेज, अस्पताल एवं संजीवनी केंद्रों की स्थापना के साथ ही अनेक विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को मिली है। यह विकास की धारा अनवरत बहती रहेगी।
घर-घर पहुंचकर सुनी जनता की समस्या
वार्ड 76 में विकास यात्रा के दौरान मंत्री सारंग पदयात्रा कर घर-घर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके तत्काल निदान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। यात्रा के दौरान नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
नागरिकों ने किया भव्य स्वागत
नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 76 के नवजीवन कॉलोनी से लेकर सत्यज्ञान कॉलोनी तक निकाली गयी विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के रहवासियों ने लगभग 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत मंचों के माध्यम से मंत्री सारंग का पुष्पहार एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी, कार्यकर्त्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।