थाना अशोका गार्डन क्षेत्र में रहने वाले ताहिर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं।
भोपाल अशोका गार्डन क्षेत्र में 19 फरवरी को हुए हत्या कांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी सिद्दीक और उसकी मां अंजुम, सिद्दीक का नाबालीग भाई और अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर अपने पिता ताहिर की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। मृतक ताहिर ने 6 शादी करी थी जिसमें से आरोपी अंजुमन उनकी दूसरी पत्नी है। दोनों की शादी 2002 सन में हुई थी और शादी के 14 साल बाद मृतक ताहिर ने तलाक दे दिया था। अंजुम के नाम पर 80 फीट रोड पर दो मकान है, तलाक होने के बाद अंजुम दोनों मकान पर कब्जा चहाती थी,जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है।एक मकान पर मृतक का कब्जा था जिसको लेकर विवाद चल रहा था इसी विवाद की बातचीत के लिए अंजुम अपने दो बेटे और तीन साथियों के साथ उनके घर गई थी जहां अंजुम के बेटे सिद्दीक ने ताहिर पर गोली चला दी और हत्या करके फरार हो गए थे। पुलिस ने अंजुम और उसके बेटे सिद्दीक को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया है, जहां से पुलिस को 2 दिन की रिमांड मिली है।पुलिस फरार चल रहे आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।