पीएम मोदी का सपना है कि पूरे देश मे मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से डॉक्टरों के निर्माण के साथ ही टरशरी सम्बंधित अस्पतालों की भी व्यवस्था करें, सीएम शिवराज ने इस संकल्प को निभाया है।कांग्रेस की सरकार में केवल 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज थे और आज 13 मेडिकल कॉलेज हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल इस प्रदेश को बड़ी सौगात दे रहे हैं, सतना मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होने जा रहा है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज के करकमलों से सतना मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होगी।अब प्रदेश में कुल 14 शासकीय मेडिकल कॉलेज होंगे, शासकीय और प्राइवेट मिलाकर अब प्रदेश में कुल 25 मेडिकल कॉलेज होंगे।शासकीय मेडिकल कॉलेजों में अब 150 सीटों की बढ़ोतरी के साथ कुल 2205 एमबीबीएस की सीटें होंगी।यह मप्र के लिये एक बड़ी सौगात है।
भूपेश बघेल के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने साधा निशाना
भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ सम्भल नहीं रहा, वे भविष्य वक्ता ना बनें।इसबार मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है।छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शपथ को लेकर मंत्री सारंग ने साधा निशाना
इस शपथ से परिवार वाद की बात स्थापित हो गयी है।
देश में गांधी परिवार और वाड्रा, मध्यप्रदेश में कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ इसके अलावा न कांग्रेस है और न उनका कोई कार्यकर्ता है।कमलनाथ का विरोध अजय सिंह और अरुण यादव जैसे नेता कर रहे हैं, अब कांग्रेस के कार्यकर्ता किस अथॉरिटी से कमलनाथ को मुख्यमंत्री का पद का दावेदार बता रहे हैं यह वो ही जानते है- मंत्री सारंग