जबलपुर में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की
भोपाल गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को जबलपुर में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। डॉ. मिश्रा ने कहा कि माफियाओं को बिलकुल भी सिर उठाने का मौका नहीं मिलना चाहिये। अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कदम उठाया जाना सुनिश्चित करें। कानून-व्यवस्था के मसले पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार निकाली जा रही विकास यात्राओं में भी समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। कानून-व्यवस्था की समीक्षा में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।