टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट विभागीय ग्रुप में चैलेन्जर ट्रॉफी पर डी.जी.पी. इलेवन का कब्जा

भोपाल। चैलेन्जर स्पोर्टस एण्ड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में स्व. श्री रतनलाल जी चौधरी स्मृति में 15वीं टी-20 एवं प्रथम अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भोपाल के बाबेअली क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। आज के विभागीय मैच में फायनल मुकाबला डी.जी.पी. इलेवन एवं नगर निगम के बीच खेला गया। जिसमें नगर निगम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाये, जिसमें रवि नरवारे ने 47, विजय से 26, मुदसिर आलम ने 26 एवं बिट्टू ने 17 रनों का योगदान दिया। वही डी.जी.पी. इलेवन के विपिन सुस्ते ने 3 विकेट एवं मुश्ताक एवं अंकुश ने 2-2 विकेट लिये।जवाबी पारी खेलते हुए डी.जी.पी. इलेवन ने यह मैच 15.2 ओवर में ही जीतकर चैलेन्जर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।जिसमें प्रज्ञा बालरे ने 50, संदीप ने 29 एवं विपिन सुस्ते मे 25 रनो की शानदार पारी खेली। डी.जी.पी. इलेवन के शानदार प्रदर्शन के लिए विपिन सुस्ते को मैन ऑफ द मैच,अरविंद चौहान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट,अरुण सिंह को बेस्ट बॉलर,रवि नरवारे को बेस्ट बेट्समेन,रुपेश करोसिया को बेस्ट दर्शक का पुरस्कार मिला।

टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि रियाज इकबाल डी.सी.पी. भोपाल, नागेन्द्र ए.आई.जी. पीएचक्यू, सैयद आवान शकील,अभिषेक मिश्रा ने मैच के पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर पदाधिकारी देवेन्द्र सिंह बना, रुपेश करोसिया, जीतू बलुआ, नरेश चौधरी, महेश चौधरी, राजा करोसिया, भरत यादव, भूरा पारोचे सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *