चेकिंग के दौरान शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपी के पास से एक चार पहिया वाहन की गई जप्त।
भोपाल बैरागढ़ थाने में 12 जनवरी को फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी के राधा कृष्ण परिसर वन ट्री हिल बैरागढ़ से उसकी आई 20 कार एमपी 04 सीआर 2650 ग्रे रंग की चोरी हो गई है।प्रकरण पंजीबद्ध करके गाड़ी की तलाश शुरू कर दी गई।सीहोर नाका पर चेकिंग के दौरान एक आई 20 कार आती हुई दिखी जिसे रोककर पूछताछ की गई वाहन चालक ने अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ विक्की बताया गाड़ी के दस्तावेज मांगने पर,आरोपी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया,आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई,आरोपी ने वाहन चोरी करना स्वीकारा।आरोपी के पास से एक i20 कार जप्त की गई है आरोपी को गिरफ्तार करके और अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
वहीं दूसरे मामले में बैरागढ़ थाना पुलिस ने दोस्ती के बहाने पूजा लॉज में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने 26 जनवरी को मंडीदीप थाने में शिकायत दर्ज कराई थी उसके दोस्त जमील अली ने चंचल चौराहे बैरागढ़ स्थित पूजा लॉज मे धोखे से बुलाकर दुष्कर्म किया और आरोपी के साथी आसिफ अली ने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया। दूसरा जिला होने के कारण डायरी थाना बैरागढ़ भेजी गई।बैरागढ़ पुलिस ने आरोपी जमील अली निवासी कोलूखेड़ी थाना खजूरी सड़क और उसके साथी आसिफ अली निवासी सीहोर जो घटना से फरार था दोनों को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया है।