सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में कल होगा बयालीसवां वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह

भोपाल। ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है’ इस उक्ति को सार्थक करते हुए सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, ईदगाह हिल्स अपने बयालीसवें वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन 6 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से मदर ईग्निशयस मेमोरियल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में करने जा रहा है। इस वर्ष समारोह की थीम संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व शांति पर आधारित है, जिसके अनुरूप पूरे कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं गतिविधियों का रूपांकन किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर (मध्य प्रदेश–छत्तीसगढ़ निदेशालय) उपस्थित रहेंगे। उनके आगमन से छात्रों में उत्साह और ऊर्जा का विशेष संचार देखा जा रहा है। कार्यक्रम में आकर्षक मार्च-पास्ट, एथलेटिक्स इवेंट्स और प्रभावशाली पीटी डिस्प्ले मुख्य केंद्र बिंदु रहेंगे। विद्यालय की छात्राओं द्वारा अनुशासन, समर्पण और खेल प्रतिभा का सामूहिक प्रदर्शन समारोह की शोभा बढ़ाएगा। समापन सत्र में 80 सदस्यीय छात्राओं का भव्य बैंड दल अपनी प्रस्तुति देगा, जिसके पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया जाएगा। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह आयोजन न केवल छात्रों की खेल क्षमता को प्रदर्शित करेगा बल्कि उनमें टीम भावना, सहयोग, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के मूल्यों को भी मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *