थाना टीटी नगर पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को 24 घंटे के अंदर पकड़ा

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जाकर दो आरोपी चढ़े हत्थे।

दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं और अलग-अलग राज्यों में जाकर देते हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम।

भोपाल में नया चोर गिरोह सक्रिय है जो मोबाइल चुराने के बाद, शिकार हुए व्यक्ति को काले रंग का मोबाइल कवर दे जाता है, जिसमें कांच के टुकड़े निकलते हैं।भोपाल के कई थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार की घटनाएं हो रही है, ऐसी ही दो घटनाएं थाना टीटी नगर में आई जिसमें एक घटना में फरियादी सागर सूर्यवंशी को रंग महल टॉकीज के गेट के पास एक व्यक्ति मिला जिसने मोबाइल कवर बेचने के बहाने सागर को रोका और उसे मोबाइल कवर दिखाया,सागर ने कवर खरीदने के लिए मना करा तो ठग ने उसे बातों में उलझा कर उसका मोबाइल लिया और काले कलर के कवर में डाल के चैन लगा के पकड़ा दिया और पीछे से आ रहे अपने दूसरे साथी के साथ बिना नंबर की हौंडा शाइन गाड़ी में बैठ के फरार हो गया और दूसरी घटना फरियादी रवि नागर के साथ हुई जो के न्यू मार्केट पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने जा रहा था तभी रास्ते में एक लड़का मिला और बोला मेरा मोबाइल खराब हो गया है और मुझे एक कॉल करना है।रवि ने उसे कॉल करने के लिए अपना मोबाइल फोन दे दिया,ठग ने मोबाइल को ब्लैक कवर में रखकर वापस दिया और पीछे से उसका साथी काले कलर की होंडा शाइन से आया और ठग गाड़ी में बैठ कर चला गया।दोनों मामलों एक जैसे होने के कारण थाना टीटी नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब 300 सीसीटीवी कैमरे चेक किए,फरियादी के बताए हुए हुलिए के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की हौंडा शाइन गाड़ी से आते दिखे,जिन्हें रोककर पूछताछ की गई पूछताछ में दोनों संदिग्ध लड़के सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। दोनों को थाने लाकर तलाशी ली गई,उनके पास चार मोबाइल फोन बिना सिम के मिले,आरोपियों ने अपना नाम आदिल उर्फ शहजाद और दूसरे ने फैसल निवासी उत्तर प्रदेश बताया सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया के उत्तर प्रदेश,गुजरात,जयपुर,मध्य प्रदेश में कई घटनाएं कर चुके हैं और भोपाल के हनुमानगंज थाना के होटल में ठहरे हुए हैं, होटल के कमरे चोरी के 25 मोबाइल रखे हुए हैं।आरोपियों के पास से 29 मोबाइल एवं 60 ब्लैक रंग के मोबाइल कवर और एक बिना नंबर की हौंडा शाइन गाड़ी जप्त की गई है दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य मामलों में पूछताछ जा रही है।

महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी और उनकी टीम सुदामा सिंह ठाकुर, सुनील रघुवंशी, दौलत, मनोज सिंह, मुजफ्फर, अजीत सिंह, मनोज, पुष्पेंद्र भदौरिया और सर्विलेंस शाखा की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *