करीब 120 कैमरे खंगालने के बाद आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे। भोपाल में चार अलग-अलग चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम।
भोपाल थाना बागसेवनिया क्षेत्र के अंतर्गत हो रही चोरी की वारदात को गंभीरता से देखते हुए पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउसकर,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर एवं पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 राजेश सिंह भदोरिया,सहायक आयुक्त मिसरोद अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी संजीव कुमार चौकसे ने एक टीम गठित की थी जिसने कैमरे की फुटेज और मुखबिरो के आधार पर चोरी का खुलासा किया है।भोपाल थाना बागसेवनिया की विशेष टीम ने लगभग 120 कैमरे खंगाले और पाया कि तीन व्यक्ति दिन के समय घूम फिर कर सूने मकानों की रेकी करते हैं जिसमें से एक व्यक्ति रोड पर खड़ा होकर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखता है और उसके दो साथी सूने मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी करते हैं।घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा में आए फुटेज के आधार पर आरोपियों की फोटो निकाल के आसपास के लोगों और मुखबिरो के आधार पर टीम ने दो आरोपी नवीन सिंह सोलंकी और संजय विश्वकर्मा निवासी हबीबगंज को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में आरोपियों ने भोपाल के चार अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकारा है।आरोपियों के पास से चोरी के बड़ी मात्रा में गहने और सामान जप्त किया गया है जिसकी कुल कीमत करीब 7.5 लाख रुपए है और तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।