भोपाल आरोपी ने घर में फर्नीचर का काम करने के दौरान नाबालिक बालिका से दोस्ती करी फिर बालिका को झांसे में लेकर,डरा धमका के किया दुष्कर्म।दो दिन पहले थाना जहांगीराबाद में एक बालिका ने शिकायत दर्ज कराई थी के अरुण नाम का लड़का जो तीन साल पहले मेरे घर पर गेट लगाने आया था तभी से मेरी पहचान उससे हो गई थी। अरुण ने मेरी मम्मी का मोबाइल नंबर लिया और मम्मी के मोबाइल पर मुझसे बात करने लगा फिर मुझे प्रपोज किया, मैं मना करती रही पर वह मुझे मिलने बुलाने लगा और धमकी देने लगा कि मेरे साथ घूमने नहीं चलोगी तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा,मैं डर के कारण अरुण के साथ घूमने चली जाती थी।अरुण ने मुझे कई बार होटल ले जाकर जबरदस्ती गलत काम किया उसके बाद अरुण कभी मेरे स्कूल आते जाते पीछे करता है, मैं उससे बात नहीं करती तो मुझे धमकी देता है के स्कूल तथा घर के आस पास क्षेत्र में बदनाम करदूंगा।इसलिए मैं आज उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट कर रही हूं।मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना जहांगीराबाद पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन और मुखबिर के सूचना के आधार पर आरोपी अरुण विश्वकर्मा पिता बदाम सिंह विश्वकर्मा को दीवानगंज जिला रायसेन से गिरफ्तार किया है।
-थाना प्रभारी शहवाज खान