मंगलवारा पुलिस ने चरस बेचने की फिराक में घूम रहे दो तस्करों को किया गिरफ्तार। पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी के प्लेटफार्म नंबर 6 रेलवे स्टेशन भोपाल के बाहर दो व्यक्ति चरस बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस टीम मुखबिर के बताए हुए अनुसार पहुंची जहां पुलिस को देख कर आरोपी घबराकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलमान पिता मो सलीम 33 साल निवासी कोहेफिजा और दूसरे ने उमर अली पिता शाहिद अली 26 साल निवासी कोतवाली रोड भोपाल बताया। उमर अली की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में एक सफेद रंग की पन्नी मिली जिसमें ब्राउन रंग का टेप लिपटा हुआ बंडल था चेक करने पर चरस निकला जिसका वजन करीब 350 ग्राम था।दूसरे आरोपी सलमान की तलाशी लेने पर उसकी कमर में बाई तरफ देसी पिस्टल मिली और जेब में सफेद रंग की पन्नी मिली जिसमें 400 ग्राम चरस था और पिस्टल के अंदर एक जिंदा कारतूस मिला।पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।आरोपियों के पास से 750 ग्राम चरस और एक देसी पिस्टल भी की गई है जप्त।