भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना गोविंदपुरा, बागसेवनिया और मिसरोद पुलिस की टीम ने मिलकर महिलाओं के साथ सोने चांदी के गहने चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश।
गैंग बुजुर्गों को बनाते थे निशाना गैंग का एक सदस्य को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार। घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल और गहने जिनकी कीमत करीब 7.5 लाख रुपए है किए गए बरामद।आरोपी अभी तक आधा दर्जन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम। सोना चांदी चमकाने के नाम पर घटना को देते थे अंजाम। पिछले काफी समय से थाना गोविंदपुरा,बागसेवनिया,मिसरोद के अलावा इंदौर,धार,विदिशा के कई क्षेत्रों में दिया था वारदातों को अंजाम।शहर में लगातार हो रही सोने चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तीन थानों की विशेष टीमों का गठन करके वारदात करने वाली गैंग को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए थे।टीमों द्वारा शहर के करीब 25 चौराहा से आने जाने वाले रास्तों पर लगे 350 सीसीटीवी कैमरा और तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपी रवीश कुमार उर्फ रवि राज पिता स्व बद्री प्रसाद 27 साल निवासी बिहार को गिरफ्तार किया है गैंग के अन्य आरोपी फरार हैं।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को भोपाल और अन्य शहरों में अंजाम दिया है,सभी आरोपी मूल रूप से बिहार राज्य के रहने वाले हैं और अलग-अलग राज्यों में चार छे महीने रुककर बुजुर्ग महिलाओं को सोने चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर लेते थे और कुछ देर बाद पानी मांगने या कुछ और बहाना करके आभूषण लेकर फरार हो जाते थे। आरोपी से दो सोने के कंगन एक सोने की चेन एक सोने की अंगूठी एक पल्सर मोटरसाइकिल जिसकी कुल कीमत 7.5 लाख रुपए बरामद की गई है।