ठंडी हवाओं से ठिठुरा मप्र, पचमढ़ी में पारा 5.4 डिग्री, जानें कहां है शीतलहर का अलर्ट

मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं ठिठुरने पर मजबूर करने लगी हैं। लगातार पारा गिर रहा है। दिन में हवाओं में ठंडक महसूस की जाने लगी है। तीन दिनों से हवाओं का रुख उत्तरी होने से पारा गिर रहा है। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान साढ़े पांच डिग्री तक पहुंच गया है। सीजन में पहली बार पारा यहां तक गया है। अगले दो दिन मौसम ऐसा ही बना रह सकता है, उसके बाद पारा और लुढ़केगा, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। अगले 24 घंटों के लिए छतरपुर-जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान शहडोल, सागर, नर्मदापुरम व भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहा। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि मौसम शुष्क रहेगा। छतरपुर-जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *