भोपाल। नगर निगम का अतिक्रमण निरोधक अमला लगातार कार्रवाई करते हुए सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सख्ती से उतरा। सीएम हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए निगम अमले ने बैरागढ़ मछली मार्केट में अवैध रूप से चादर लगाकर बंद किए गए रास्ते को खुलवाया और नाली के ऊपर बने चबूतरे, छप्पर, रैम्प, फर्शियां व दुकानों के सामने रखा सामान हटवाया। इस दौरान निगम टीम ने 8 ठेले, 9 कैरेड, 3 स्टूल, 1 छोटा ड्रम, 1 काउंटर, 5 टेबल, 4 बैग, 1 स्टैंड बोर्ड सहित कई सामान जप्त किए। नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक अमले ने करोंद अमन कॉलोनी, करोंद सेंट्रल बैंक, बडवाई, टीला जमालपुरा, भानपुर प्रगति नगर, कोलार, शाहपुरा, बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट सहित अनेक स्थानों पर कार्रवाई की। विशेष रूप से भानपुर प्रगति नगर में नालियों पर बनाए गए 3 चबूतरे, करोंद मंडी में नाले पर बना 1 चबूतरा, अमन कॉलोनी क्षेत्र में नाली पर रखे पटिये, तथा अलकापुरी में अवैध छप्पर को हटाया गया।
अमले ने दुकानों के बाहर रखे सामान, ठेले आदि को भी हटवाया और लोगों को पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है। निगम ने स्पष्ट कहा है कि भविष्य में अतिक्रमण मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।